मनाली
शुक्रवार आधी रात को मनाली के साथ लगते तिब्बती कालोनी में कार नदी में जा गिरी । वाहन में सवार चालक का कोई सुराग नहीं लग पाया है । वाहन चालक 24 वर्षीय सुनील कुमार कुमारसैन शिमला का रहने वाला है और वशिष्ठ के एक होटल में काम करता है । शनिवार सुबह के समय लोगों ने तिब्बती कालोनी में एक कार बीच नदी में गिरी हुई देखी । लोगों ने कार गिरने की सूचना पुलिस को दी । पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि वाहन एचपी 95 , 1468 मोहन कुमार का है, जो वशिष्ठ में उसी होटल में काम करता है । मोहन की गाड़ी होटल पार्किंग में खड़ी थी। सुनील बिना किसी को बताए आधी रात को गाड़ी लेकर मनाली की ओर आया और तिब्बती कालोनी के पास यह हादसा हो गया । डीसीपी मनाली हेम राज वर्मा ने बताया कि गाड़ी चालक सुनील कुमार के परिजनों से संपर्क कर लिया गया है । लापता चालक की तलाश की जा रही है ।चंबा में आसमानी बिजली गिरने से 29 भेड़-बकरियों की मौत, भेड़पालक भी चपेट में, कई घंटे पड़ा रहा अचेत
विस्तार
भटियात के नडाल जंगल की सुखी रोण धार में आसमानी बिजली गिरने से 29 भेड़-बकरियों की मौत हो गई, जबकि भेड़पालक घंटों अचेत पड़ा रहा है। हालांकि अब भेड़पालक की हालत में सुधार दर्ज किया गया है। इसी बीच घटना की सूचना पर राजस्व, पुलिस व पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के साथ ही आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। गत शुक्रवार नडाल जंगल की सुखी रोण धार में आसमानी बिजली गिरने से सरवन कुमार पुत्र बिष्णु राम निवासी सनेड की 24 व अक्षय कुमार पुत्र बंटी राम निवासी सिहुंता की चार भेड़ें व एक बकरी मौके पर ही मर गईं। नडाल जंगल के साथ सूखी रोण धार पर आसमानी बिजली गिरने से हुए नुकसान की जानकारी मिलने पर रजैं पंचायत की प्रधान कुसुमलता देवी व उपप्रधान कुशल कुमार शर्मा ने घटना की सूचना प्रशासन को दी। उधर, नायब तहसीलदार सिहुंता कैलाश चंद ने बताया कि भेड़-बकरियों के पोस्टमार्टम सहित अन्य संबंधित विभागों | द्वारा मौके पर कार्रवाई को निपटाया जा रहा है। हिमाचल वूल फेडरेशन के निदेशक सुभाष जरियाल ने बताया कि कागजी औपचारिकताएं निपटाने के बाद प्रभावित भेड़पालकों की हरसंभव मदद की जाएगी।पार्सल में चरस सप्लाई करने वाला युवक काबू
कुल्लू –पुलिस ने पार्सल में चरस सप्लाई करने वाले युवक को धर दबोच लिया है और उससे चरस भी बरामद की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच जारी रखी है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पांच मई को पुलिस थाना सदर कुल्लू में सूचना प्राप्त हुई कि लैफ्ट बैंक में डिलीवरी लिमिटेड के नाम से कुरियर आफिस है। चार मई को एक लड़का कुरियर करवाने के लिए 12 पैकेट छोड़ गया था, जिन पैकेटों में से अजीब सी गंध आ रही है। इसके बाद पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में थी। वहीं बणौतर में डिलीवरी लिमिटेड के बाहर एनएच-03 में पुलिस पहुंची और पूछताछ कर रहा थी, तो समय करीब साढ़े चार बजे एक व्यक्ति भुंतर की तरफ से पैदल आता दिखाई दिया, जिसने अपनी पीठ में एक बैग डाला था। पुलिस को मौजूद कुरियर कर्मचारी रिक्की ने बताया कि यह वही व्यक्ति है, जो चार मई को 12 पैकेट छोड़ गया था और जिनमें चरस पुलिस को बरामद हुई थी, जिस पर उस व्यक्ति को पुलिस द्वारा काबू किया गया।
जंगल की आग की भेंट चढ़ी पशुशाला, सात मवेशी जिंदा जले, लाखों का नुकसान
विस्तार
मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में शुक्रवार आधी रात को आग की एक घटना में सात मवेशी जिंदा जल गए। पशुशाला जलकर राख हो गई। अनुमानित पांच लाख से अधिक के नुकसान का आकलन प्रभावित परिवार के लोगों ने किया है।पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है। जंगल में भड़की आग से यह हादसा हुआ है। उपमंडल की त्रैंबली पंचायत के वार्ड पांच डुग गांव में अचानक आग लगने से पशुशाला में बंधे छह से अधिक पशुओं ने झुलसकर दम तोड़ दिया। चार कमरों वाली पशुशाला जिसमें रखा घास और लकड़ी भी जलकर राख हो गई।
डुग निवासी मनोहर लाल पुत्र हरि सिंह की पशुशाला में शुक्रवार रात करीब 12 बजे अचानक आग लग गई। जैसे ही लोगों को पशुशाला में आग लगने की सूचना मिली तो दमकल विभाग और प्रशासन को सूचना दी गई।
त्रैंबली पंचायत प्रधान नरेंद्र कुमार ने बताया कि किन्हीं शरारती तत्वों द्वारा गांव के समीप लगते चील के जंगल में आग लग दी गई और हवा के चलते आग जंगल में फैलती गई। इसी बीच आग की चिंगारियां पशुशाला तक पहुंच गई जिससे पशुशाला में भी आग भड़क गई। पशुशाला में बंधी एक गाय और सात बकरियां झुलसकर मर गईं। पशुशाला में रखी लकड़ी और घास भी आग की भेंट चढ़ गई। गांववासियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद भी जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पशुशाला जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी।
क्या कहते हैं अधिकारी
एसडीएम जोगेंद्रनगर डा. मेजर विशाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए प्रभावित परिवार को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया है। राजस्व विभाग की टीम को घटनास्थल पर रवाना कर हादसे के कारणों व नुकसान की रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय में प्रेषित करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में टाटा सूमो खाई में गिरी; 14 घायल, चार की हालत गंभीर मंडी जिला के सराज हलके के बालीचौकी में शनिवार सुबह टाटा सूमो के खाई में गिरने से 14 लोग घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर है। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी में भर्ती करवाया गया है। सूमो के खाई में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को घटनास्थल से निकाल अस्पताल पहुंचाया।
सभी लोग बालीचौकी से अपर धार गांव में किसी रिश्तेदार के घर की प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। बालीचौकी के साथ ही थाची डिडर सड़क पर जीरो प्वाइंट के पास एकाएक सामने से तेज गति में आई एक गाड़ी आ गई। इसे बचाने के चक्कर में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इससे वाहन अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट खाई में गिर गया। इससे सूमो में सवार सभी 14 लोग घायल हो गए।
घायलों में नोक सिंह पुत्र रामदास गांव पलाईछ (बंजार), मेघ सिंह पुत्र सीताराम शायरी (बालीचौकी), विद्या देवी पत्नी हेतराम नुहांडा (बंजार), भगवती पत्नी केशव राम गांव शालाधा (बंजार), जयचंद पुत्र वर चंद गांब चलाअडी (बंजार), देवकी देवी पत्नी देवेंद्र कुमार गांब शवाथा (बाली चौकी), पवन कुमार पुत्र देवेंद्र कुमार शवाथा, लित्रा पुत्री देवेंद्र कुमार, निर्मल देव पुत्र जगदीश, शालावार (बंजार), मदन गोपाल पुत्र हेतराम नुहाडा (बंजार), रामी देवी पत्नी दलवत सुजाड (बंजार), सरला देवी पत्नी खेमराज जुहड (आनी), खेमराज पुत्र परसराम आनी, दलवत पुत्र केसू राम, गांव सुजाड (बंजार) शामिल हैं। गंभीर घायल चार लोगों को प्रशासन की तरफ से तहसीलदार बालीचौकी रमेश राणा ने 15-15 हजार, एक को 10 हजार और बाकी को पांच-पांच हजार रुपये की फौरी राहत राशि दी है। पुलिस चौकी बालीचौकी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की दी है।