How to start packaging business from home
दोस्तों क्या हम बहुत कम इन्वेस्टमेंट में किसी बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
तो मेरा जवाब होगा दोस्तों जी हां आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में आप एक बहुत ही अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हो
दोस्तों जानते हैं एसा कौन सा बिजनेस हे जो आप कम इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हो
पैकिंग बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसको आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हो और इससे बहुत ही अत्यधिक मुनाफा आप प्राप्त कर सकते हो
पैकिंग बिजनेस के लिए आपका खुद का प्रोडक्ट होना आवश्यक नहीं है आप सिर्फ पैकिंग करके ही लाखों रुपए कमा सकते हो दोस्तों
आप अपने शहर से ही किसी प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं एवं उस प्रोडक्ट को आप पैक करके sell कर सकते हो
पैकिंग बिजनेस के फायदे-[Benefits of Packing Business]
यदी आपका कोई ₹10 का प्रोडक्ट है तो आप उसे पैकिंग बिजनेस से ₹50 तक sell कर सकते हो
पैकिंग बिजनेस को बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हो
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप किसी भी गांव या शहर में शुरू कर जाते हो
पैकेजिंग के व्यवसाय से आप बहुत ही कम खर्च में एक बहुत ही बड़ा और बहुत अच्छा कारोबार शुरू कर सकते हो।
पैकेजिंग का बिजनेस मंदी में बहुत ही फायदेमंद माना जाता है क्योंकि जब COVID-19 आया तो लोगों ने अपने पैकिंग के बिजनेस से लाखों रुपए कमाए तो आप इसी तरह किसी भी मंदी के समय भी इस बिजनेस को चला सकते हो इस Business के बंद होने का कोई भी चारा नहीं है।
पैकिंग बिजनेस कैसे शुरू करें-[how to start packing business]
(1).सबसे पहले आपको अपना मटेरियल चुनना होगा
मटेरियल से यहां पर मतलब है दोस्तों की आप अपना पैकिंग का बिजनेस यानी कि पैकेजिंग किससे में करना चाहते हैं
पैकिंग करने के तरीके निम्न है
आप अपने पैकिंग को पॉलिथीन से कर सकते हो
आप अपने पैकिंग को पॉलिथीन पैकेट में भी कर सकते हो
आप अपनी पैकिंग को कांच की बोतल या फिर प्लास्टिक की बोतल में भी कर सकते हो
आप अपने पैकिंग को कार्टूंस (खोका) में भी कर सकते हो
आप अपने प्रोडक्ट की पैकिंग करने के लिए क्वॉलिटी पाउच को भी इस्तेमाल कर सकते हो यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है पैकिंग करने का
(2). आपको अपना प्रोडक्ट चुनना होगा
दोस्तों पैकिंग बिजनेस शुरू करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण बिंदु है जिसको आपको करना है|
आपको अपने पैकेजिंग बिजनेस के लिए एक ऐसा प्रोडक्ट चुनना होगा जिसको आप अपने एरिया या फिर गांव या शहर में आसानी से बेंच सकें
प्रोडक्ट चुनने के लिए दोस्तों आपको जानना होगा कि आपके एरिया , गांव , कस्बे या शहर में किस चीज की ज्यादा जरूरत है एवं आपको पता करना होगा कि आपके शहर में आप किस तरह की पैकिंग को sell कर सकते हो |
आप किसी महंगे प्रोडक्ट को भी कम वजन में पैक करके ज्यादा दाम में बैठ सकते हो
(3). आपको अपने उत्पाद की मार्केटिंग करनी होगी
यदि आप कोई पैकेजिंग बिजनेस को शुरू करते हो और यदि आपने उस बिजनेस के बारे में मार्केटिंग और ब्रांडिंग अच्छे से की है आपने अपना Brand Logo अच्छे से बनाया है तो आप अपने प्रोडक्ट को भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी बेच सकते हो
पेकेजिंग के बिजनेस में कितना खर्च आता है?(investment)
दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम ₹5000 की जरूरत होती है और ज्यादा से ज्यादा आप जितने भी लगा सकते हो जितनी आपकी मर्जी हो
अगर मेरी मानो तो आप शुरुआत कम से ही करो ताकि आपका लॉस होने का चांस कम रहे
Top - 5 Packing Business
अब हम पांच ऐसे पैकिंग बिजनेस के बारे में बात करेंगे जिनको आप अपने घर से आसानी से शुरू कर सकते हो और लाखों का टर्नओवर कमा सकते हो
(1). Air Bubbles sheet Packing
Air Bubbles sheet Packing का इस्तेमाल चीजों को सुरक्षित रखने में किया जाता है ऐसी चीजें जिनके टूटने का खतरा बना रहता है
यदि आप किसी दवाइयों का कारोबार शुरू करना चाहते हो तो आप Air Bubbles sheet Packing का इस्तेमाल कर सकते हो
(2). Aluminium foil packing
Aluminium foil packing भी एक ब आज के समय में एलुमिनियम आज के समय में एलुमिनियम की पैकिंग हुत ही अच्छा बिजनेस है|
इस प्रकार की पैकिंग का इस्तेमाल ज्यादातर भोजन सामग्री को पैक करने के लिए किया जाता है|
जैसे कि- मांस , मछली , रोटी
एवं इसका इस्तेमाल दवाइयों की पैकेजिंग में भी किया जाता है
(3). Aluminium can Packing
आज के समय में Aluminium can Packing बिजनेस का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका है|
क्योंकि अधिकतर तरल पेय पदार्थों को Aluminium can Packing में ही भरकर सप्लाई किया जाता है तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है आप इसको अपने पैकिंग के रूप में इस्तेमाल कर सकते हो इससे आपको खर्चा कम आएगा एवं आपको प्रॉफिट भी बहुत ही अच्छा प्राप्त होगा
(4). Corrugated boxe packing
यदि आप का प्रोडक्ट बड़ा है और भारी है तो Corrugated boxe packing का उपयोग करना चाहिए
Corrugated boxe packing बहुत ही मजबूती के साथ बना होता है तो ईसका इस्तेमाल भारी सामग्री की पैकेजिंग के लिए कर सकते हो
यह काफी हल्का भी होता है इसलिए आपको इसे उठाने में तकलीफ भी नहीं आएगी
(5). Paper Bag packing
यदि पैकेजिंग बिजनेस की बात आए तो उसमें आपको पेपर बैग पैकिंग के बारे में जरूर सुनने को मिलेगा
आज के समय में दोस्तों प्लास्टिक पैकिंग का व्यवसाय घटता जा रहा है क्योंकि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक है इसलिए सरकार आपको पेपरबैक को इस्तेमाल करने की सलाह दे रही है तो आने वाले समय में पेपर बैग पैकिंग काफी हद तक प्रचलित हो जाएगी क्योंकि आने वाले भविष्य में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए लोगों को पेपर बैग इस्तेमाल करने की सलाह दी जाएगी
पेपर बैग दाम में काफी सस्ता भी होता है एवं यह पर्यावरण को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है इसलिए आपको शुरुआत इसी से करनी चाहिए क्योंकि यह काफी सस्ता होता है|
पैकेजिंग व्यवसाय के महत्व
दोस्तों आज के समय में पैकेजिंग व्यवसाय का बहुत ही ज्यादा महत्व है क्योंकि पैकेजिंग बिजनेस व्यवसाय आज के समय में काफी हद तक प्रचलित हो गया है दोस्तों यह गांव शहर कस्बा हर एक जगह पर कारोबार है।
पैकेजिंग व्यवसाय के कुछ महत्व निम्न प्रकार है।
convenience to customers
पैकेजिंग से ग्राहक को बहुत ही ज्यादा सुविधा प्राप्त होती है
पैकिंग और पैकेजिंग के बीच का अंतर
दोस्तों आपको पैकिंग और पैकेजिंग में एक ही शब्द लगते होंगे लेकिन यह दोनों अलग-अलग है एवं इन दोनों का अर्थ भी अलग अलग होता है
पैकिंग - दोस्तों पैकिंग एक प्रक्रिया है। जो कि उत्पाद एवं माल को सुरक्षित रखने के लिए की जाती है
परंतु पैकिंग यह नहीं बताती है कि उस पैकेट के अंदर कौन सा उत्पाद है।
पैकिंग वस्तु को पैक करने के लिए की जाने वाली कार्यविधि होती है इसमें किसी उत्पाद को किसी कंटेनर या बॉक्स में रखा जाता है एवं इसी विधि को पैकिंग के रूप में जाना जाता है
पैकिंग पैकेजिंग का ही एक महत्वपूर्ण भाग होता है जिसका उपयोग किसी उत्पाद को भंडारण मैं ले जाने के लिए उत्पाद को सुरक्षात्मक तरीके से तैयार किया जाता है
पैकेजिंग - पैकिंग के विपरीत पैकेजिंग का उपयोग माल की सुरक्षा के लिए किया जाता है एवं इसे बाजार में उत्पाद को बेचने के लिए किया जाता है इसमें यह भी बताया जाता है कि उस पैकेट के अंदर कौन सा उत्पाद रखा हुआ है।
पैकेजिंग किसी उत्पाद को पेक करने की सामग्री बनाने के रूप में जानी जाती है
पैकेजिंग ग्राहकों के लिए सुरक्षात्मक तरीके से पैकेज की सामग्री बनाने के काम आती है इसे ही पैकेजिंग कहा जाता है
पैकेजिंग की मदद से उपभोक्ता यह जान सकता है कि उस पैकेट पर किस प्रकार की सामग्री है एवं उसे यह जानकारी प्राप्त हो सकती है कि यह पैकेट किस प्रकार की सामग्री से संबंधित है।
पैकेजिंग से उपभोक्ता उस उत्पाद के व्यवसाय के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है।
किसी भी उत्पाद की बिक्री के लिए पैकेजिंग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है पैकेजिंग के बिना उत्पाद को बेचना बहुत ही मुश्किल हो सकता है।
क्या हम पैकेजिंग के बिना उत्पात को बेच सकते हैं?
यदि आप सोच रहे हो दोस्तों कि आप पैकेजिंग के बिना किसी उत्पाद को मार्केट में बेंच सकते हो तो मेरा जवाब होगा हां दोस्तों आप पैकेजिंग के बिना भी आप अपने उत्पाद को मार्केट में बेंच सकते हो
उसके लिए आपको पारदर्शी पॉकेटो का इस्तेमाल करना होगा जिसकी मदद से आपके उपभोक्ता को जानकारी प्राप्त हो सके कि पैकेट के अंदर किस प्रकार की सामग्री उपस्थित है।
जैसे कि- इलायची का पैकेट , मसालों का पैकेट , चिप्स के पैकेट आदि पारदर्शी पैकेजिंग के रूप में जाने जाते हैं
पैकेजिंग के उद्देश्य क्या है?
दोस्तों पैकेजिंग के खास उद्देश्य यह है कि इससे ग्राहकों को यह पहचानने में आसानी होती है कि उत्पाद किस प्रकार का है एवं उत्पाद की वैधता तिथि के बारे में पैकेजिंग में पता चल जाता है पैकेजिंग के कारण उपभोक्ता को उस व्यवसाय के बारे में पता चलता है जहां पर यह उत्पाद बनाया गया हो पैकेजिंग का मुख्य उद्देश्य यह है कि उसके ग्राहकों तक सही सामग्री पहुंचने से लेकर एवं उपभोक्ता को उत्पाद के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो इसे पैकेजिंग का मुख्य उद्देश्य माना जाता है।
पैकिंग के क्या लाभ हैं?
दोस्त पैकिंग के वैसे तो बहुत से लाभ है लेकिन महत्वपूर्ण लाभ यह है की पैकिंग से किसी भी उत्पाद को यहां से वहां ले जाने में बहुत आसानी होती है जिससे समय की काफी बचत होती है।
तो दोस्तों आपको समझ में आ गया होगा कि आप किस प्रकार से अपना खुद का पैकेजिंग व्यवसाय शुरू कर सकते हो उम्मीद करता हूं दोस्तों की आपको मेरी सारी बातें समझ में आ गए होगी आज का कार्यक्रम हम यहीं समाप्त करते हैं।
हमारी पोस्ट पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद